कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्य्क्ष प्रीतम सिंह का 21 नवम्बर को सचिवालय कूच के पोस्टर जारी किये गए है… लेकिन हैरानी की बात यह है की कांग्रेस के पार्टी अध्य्क्ष हो या पार्टी के तमाम बड़े नेता किसी की भी फ़ोटो नज़र नहीं आ रही है… जिससे यह साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है की कांग्रेस की पार्टी में अंदर ही अंदर ख़लबली मची हुई है, साथ ही कांग्रेस में जबरदस्त अंतरकलह नजर आ रही है….
अब पार्टी के नेताओं की फ़ोटो पोस्टर में किसलिए नहीं लगाई हुई है यह तोह केवल प्रीतम सिंह ही बता सकते है….