विशेष सहायता योजना के तहत उत्तराखंड को केंद्र सरकार ने मंजूर किये 894 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत 894 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। यह धनराशि सड़कों, भवनों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज बस टर्मिनल समेत जनसुविधाओं से जुड़ी 55 परियोजनाओं पर खर्च होगी। इनमें से 39 नई और बाकी निर्माणाधीन हैं।

राज्य सरकार ने 76 परियोजनाओं में पूजीगत निवेश के लिए करीब 1418 करोड़ की धनराशि आवंटित करने का प्रस्ताव भेजा था। पहले चरण में 894 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।

50 वर्ष तक प्रदेश सरकार को नहीं देना होगा ब्याज।

ये योजनाएं भी शामिल

आरामर से रिस्पना पुल तक सड़क चौड़ीकरण इनेज और फुटपाथ 6 करोड़, मेवाला प्राथमिक विद्यालय मोटरमार्ग चौड़ीकरण के लिए 5.25 करोड़, सत्यखाल देहलचौरी, अरकानी मोटरमार्ग मरम्मत कार्य के लिए 12.41 करोड़, चुड़वारी- देवप्रयाग मोटरमार्ग के लिए 12.40 करोड़. लखमली जामा मोटर मार्ग के लिए 14 करोड़, हिंडोलखाल देवप्रयाग-लिखे हाईवे के लिए 5.54 करोड़, रुद्रप्रयाग- गोपेश्वर मोटरमार्ग के करण के लिए 9.69 करोड़ की धनराशि जारी की गई है।प्रमुख प्रोजेक्ट और जारी धनराशि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here