100 वर्ष बाद हिमाचल प्रदेश की प्रवास यात्रा पर रवाना होंगे इष्टदेव शेड़कुड़िया महासू महाराज

पुरोला विकासखंड मोरी के फतेपर्वत पट्टी के इष्टदेव शेड़कुड़िया महासू महाराज 100 वर्ष बाद हिमाचल प्रदेश की प्रवास यात्रा पर रवाना होंगे। यहां देवता एक वर्ष प्रवास पर रहेंगे। 25 नवंबर को देव डोली व पश्वा की पैदल प्रवास यात्रा फतेपर्वत के देवलपट्टा से प्रस्थान करेगी।

डोली 28 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खशधार पहुंचेगी। शेड़कुड़िया महासू महाराज समिति की ओर यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शेड़कुड़िया महासू महाराज मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार क्षेत्र के फतेपर्वत पट्टी के आराध्य देव हैं।

25 नवंबर को हनोल महासू मंदिर देहरादून में रात्रि विश्राम, 26 नवंबर को आराकोट उत्तरकाशी में रात्रि विश्राम, 27 नवंबर को हाटकोटी मंदिर हिमाचल प्रदेश में रात्रि विश्राम होगा। पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोजी सिंह व रणदेव कुंवर ने बताया कि यात्रा के दौरान फतेपर्वत, मोरी, बंगाण, जौनसार बावर देहरादून सहित हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होंगे। समिति ने यात्रा सुचारु बनाए रखने के लिए डीएम उत्तरकाशी, देहरादून तथा शिमला से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here