3 महीने से केदार भंडारी लापता है और पुलिस ना तो उसका शव ढूंढ पाई और ना ही उसे ढूंढ पाई ऐसे में अपने बेटे को लेकर हो रही पुलीसिया जाँच से असंतुस्ट माता पिता ने आज गाँधी पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया। उन्होंने कहा की उनके अनुसार अभी तक क्या जाँच हुई है इसको पुलिस जल्द ही सार्वजानिक करें।
आपको बता दे अपने घर से अग्निवीर भर्ती में शामिल होने केदार भंडारी ऋषिकेश पहुंच गए थे जहां लक्ष्मण झूला पुलिस ने उन्हें चोरी के इल्जाम में पकड़ा था, पुलिस के अनुसार केदार भंडारी ने थाने से भागकर पुल से कूदकर गंगा में छलांग लगा दी…. कोर्ट के आदेश पर पुलिस कर्मियों पर भी मुकदमे दर्ज हुए हैं….
हालांकि केदार भंडारी के परिवार पुलिसिया कार्रवाई से बिल्कुल संतुष्ट नहीं है वहीं कांग्रेस ने इस मामले पर राज्य सरकार के साथ ही पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाये है… वही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने उत्तराखंड के डीजीपी के इस्तीफे की मांग की है… .