संवर्धन न्यास की ओर से दून विश्विद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंम्भ किया गया। जहां कार्यक्रम में भारतीय महिला की स्थिति और सामाजिक उत्थान पर बल देने की बात कही गई है । साथ ही साथ कार्यक्रम का उद्देश्य आधुनिक भारत में नारीत्व के सही अवधारणा को उजागर करना है। इस सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्रों से आई विदुषी और ख्याति प्राप्त महिलाओं ने शिरकत किया।
आपको बता दें कि सेमिनार का उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया और समापन सत्र पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
वही इस सम्मेलन में शहरी और ग्रामीण से कई विदुषी महिला, नीति निर्माताओं, नौकरशाहों और उपलब्धि प्राप्त महिलाओं को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में कई लोग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी इसमें जुड़ेंगे ।