हिमालयीय विश्वविद्यालय: वृद्धों की देखभाल हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

देहरादून : हिमालयीय विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हिमालयीय कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा वृद्धावस्था में वृद्धों की देखभाल हेतु एक दिवसीय संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनुग्रह संस्था एवं राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (NISD) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (MSJE) के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस उपलक्ष में विदुषी पोखरियाल निशंक (wise president Parent society) ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं का कर्तव्य है कि जिस प्रकार माता-पिता अपने बच्चों का ख्याल रखते हैं। उसी प्रकार बच्चे भी, अपने माता- पिता का खयाल रखें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० जे. पी. पचौरी ने वृद्धावस्था, गौरवान्वित वृद्धावस्था और युवा पीढ़ी के साथ सम्बन्धों को दृढ़ करने के विषय में बताया।

 

कार्यक्रम में डॉ० आभा चौधरी (अध्यक्ष अनुग्रह सोसाईटी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। साथ ही डॉ० जे. पी. पचौरी (माननीय कुलपति, हिमालयीय विवि)। डॉ० चिन्नप्पन भास्कर (निदेशक), डॉ० अंजना विलियम्स (प्राचार्या, कॉलेज ऑफ नर्सिंग), डॉ० अनूप बलूनी (डीन) आदि भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here