विधानसभा सत्र : पहले दिन सदन के पटल पर रखे गए यह विधेयक

1 :- उत्तराखण्ड विनियोग विधेयक 2022 बना पाँचवा अधिनियम

2 :- उत्तराखण्ड अग्निशमन एवं आपात सेवा अग्नि निवारण औऱ अग्नि सुरक्षा (संसोधन) विधेयक 2022 बना छठवां अधिनियम

3 :- उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि ब्यवस्था अधिनियम, 1950) (संसोधन) विधेयक 2022 सातवां अधिनियम

4 :- उत्तराखंड उधम एकल खिड़की सुगमता औऱ अनुज्ञापन (संसोधन) विधेयक 2022 बना आठवां अधिनियम

5 :- औधोगिक विवाद (उत्तराखण्ड संसोधन) विधेयक 2020 बना नवां अधिनियम

6 :- उत्तराखण्ड सिविल विधि (संसोधन) विधेयक 2021 बना दसवां अधिनियम

सचिव विधानसभा ने सदन के पटल पर रखा राज्य आंदोलनकारियों को क्षेतिज आरक्षण का लाभ देने वाला विधेयक,

10 प्रतिशत क्षेतिज आरक्षण का लाभ का विधेयक हुआ सदन में पेश

हल्द्वानी विधायक सुमित हिरदेश ने उठाया विशेषाधिकार हनन का मामला

विधायक के प्रोटोकॉल का नहीं किया जाता है पालन

कार्ययोजनाओं से मुझे रखा जाता है दूर

सदन से की कार्रवाई की मांग

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा मामले की होगी जाँच

विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव पर जसपुर विधायक आदेश चौहान ने सदन में रखी आप बीती।

उधमसिंह नगर पुलिस पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप।

विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का दिया भरोसा।

विधायक ने कहा कार्रवाही न हुई तो करेंगे आत्मदाह,

सदन में पुर:स्थापित किये गए 9 विधेयक

1 :- बंगाल, आगरा और आसाम सिविल न्यायालय ( उत्तराखंड संशोधन एवं अनुपूरक उपबन्ध ) विधेयक 2022 पुर:स्थापित किया गया

2 :- उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन ( रोजगार विनियमन एवं सेवा शर्त ) संशोधन विधेयक 2022 सदन में पुर:स्थापित किया गया

3 :- पेट्रोलियम विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को भी सदन में पुर: स्थापित गया

4 :- उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक को भी सदन में पुर:स्थापित किया गया

5 :- भारतीय स्टांप (उत्तराखंड संशोधन) विधेयक को भी सदन में पुर:स्थापित किया गया

6 :- उत्तराखंड माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक को भी सदन में पुर:स्थापित किया गया

7 :- उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध ( संशोधन ) विधेयक 2022 को भी सदन में पुर:स्थापित किया गया

8 :- उत्तराखंड जिला योजना समिति (संशोधन) विधेयक 2022 को सदन के पटल पर पुर:स्थापित किया गया

9 :- उत्तराखंड पंचायती राज (संशोधन) विधेयक 2022 को पुर:स्थापित किया गया

उत्तराखंड विधानसभा सत्र से बड़ी खबर

जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने उठाया विशेषधिकार हनन का मामला

खुद की सुरक्षा के साथ विधानसभा क्षेत्र वासियों की सुरक्षा का उठाया मुद्दा

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सदन में सवाल

सदन में विधायक आदेश चौहान का बयान

पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार न होने और उनकी सुरक्षा के साथ क्षेत्र वासियों की सुरक्षा न होने पर

विधानसभा के बाहर आत्मदाह की दी चेतावनी

विधानसभा अध्यक्ष ने भी मामले को माना गम्भीर

मामले की जांच करने के दिये निर्देश

जांच के उपरांत उनके स्तर से कारवाही की भी कही सदन में बात

सदन में पुर:स्थापित किये गए विधेयक

उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901 संशोधन अध्यादेश , 2022 सदन के पटल पर रखा गया

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के विनियमों का संकलन सदन के पटल पर रखा गया

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के वित्तीय वर्ष 2000 20 21 के वार्षिक लेखे की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी गई

राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र कि चीनी मिल किच्छा की वित्तीय वर्ष 2020-21 की वार्षिक लेखा प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा गया

अनुसूचित जनजाति आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन में सदन के पटल पर रखा गया

पंचायती राज संस्थाओं व शहरी स्थानीय निकायों पर वार्षिक तकनीकी निरीक्षण प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा गया

उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग वार्षिक प्रतिवेदन 20-21 सदन के पटल पर रखा गया

उत्तराखंड कैंपा के 2017-18 , 18-19 का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा गया

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का 21 वां वार्षिक प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा गया

उत्तराखंड राज्य आंदोलन के चिन्हित आंदोलनकारियों, उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक 2015 , उत्तराखंड विधानसभा की प्रक्रिया व कार्य संचालन नियमावली के अंतर्गत सदन के पटल पर रखा गया

विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कार्यमंत्रणा की बैठक के उलट हो रहा है काम

सरकार सदन नहीं चलाना चाहती

सरकार सदन को जल्द खत्म करना चाहती है।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने उठाया पुरोला विधानसभा में मुख्यमंत्री की 132 घोषणाओं का मामला

मार्च में योजनाओं का साशनादेश जारी हुआ

5 करोड़ की धनराशि भी योजनाओं के लिए आवंटित की गई

बाद में योजनाओं को विलोपित कर दिया जाता है।

इन कार्यों को लेकर जांच कमेटी भी बनाई गई, लेकिन हुआ कुछ नहीं

सरकार के सबका साथ सबका विकास नारे पर उठाए सवाल

अपनो का विकास करने में लगी है सरकार

सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है

विपक्ष के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है सरकार

सरकारे आती हैं चली जाती हैं, हमेशा आप सत्ता में नहीं रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here