कुछ दिनों पूर्व पटेलनगर क्षेत्र में ट्यूशन से घर की तरफ आती नाबालिग छात्रा को रास्ते मे एक युवक द्वारा छात्रा की स्कूटी रोकी और उस पर फायर कर दिया वही लड़की ने भी बहादुरी दिखाते हुए युवक का हाथ ऊपर की ओर किया जिससे तमंचे की दिशा अलग हो गई और फायर ऊपर की ओर हो गया और वह युवक वहां से भाग गया।
पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के दिशा निर्देश व पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा पीड़ित लडकी एवं उसके पिता से युवक के हुलिये की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आस-पास लगे लगभग 32 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी….
आईएसबीटी बस अड्डे के पास से आरोपी अक्षय कुमार 21 को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास 1 देशी तमंचा भी बरामद किया गया। वही बाद में आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पूछताछ में उसने बताया की वह युवती से प्यार करता था और लगभग दो साल से हम एक दूसरे से बात करते थे। लगभग 05 माह पूर्व उनके बीच विवाद हो गया था, जिस कारण लगभग 05 माह से उक्त युवती उससे बात नहीं कर रही थी। जिससे कई बार उससे मिलकर बात करने का प्रयास किया लेकिन वो न तो मिल रही थी और न ही बात कर रही थी। जिससे उसने आगोश में आ कर देशी तमंचा लेकर उस पर फायर कर दिया लेकिन वह बच गई और वहाँ से भाग गया।