चिंतन शिविर में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ ही बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी को निर्देश दिए थे
सभी अधिकारियों को मंत्रियों और विधायकों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया था
लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी है जहां पर हालात उसी तरीके से बने हुए हैं
सत्र के दौरान कई विधायकों ने अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी समय से फोन नहीं उठाते हैं
जब जनप्रतिनिधि और अधिकारी दोनों का काम समाज की सेवा है समाज का सुधार करना है तो फिर इसके लिए अधिकारी संवेदनशील क्यों नहीं हैं
अब इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी जिले के कप्तान को स्थानीय विधायकों के साथ हर महीने समन्वय बैठक करनी होगी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से ताकीद की और उसके बाद सभी पुलिस कप्तानों को समन्वय बैठक के निर्देश जारी कर दिए गए हैं