गहरी खाई में गिरी बारात की गाड़ी, 4 की मौत

आज नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा से एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि शेराघाड रोड लिगुडता मोड के पास एक बारात की गाड़ी गहरी खाई में गिर गई है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक राजेश जोशी के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

घटनास्थल पर टीम द्वारा देखा गया कि उक्त वाहन फोर्ड फिएस्टा(वाहन संख्या UK 18H 6578) था,जो सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया था। वाहन में सात लोग सवार बताए जा रहे है ,जिनमे से तीन को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया व एसडीआरएफ टीम द्वारा 4 शवों को खाई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक लाकर राजस्व पुलिस के सुपुर्द किया गया।

मृतकों का विवरण:-

1) जयन्त सिंह पुत्र श्री बच्ची सिंह, उम्र 65 वर्ष निवासी काफलीगेर

2) अनिता पत्नी श्री मंगल सिंह उम्र- 32 वर्ष निवासी काफलीगेर

3) सीमा पत्नी श्री जगदीश सिह उम्र 36 वर्ष निवासी डोरियाल गांव

4) समर पुत्र श्री मंगल सिंह उम्र – 10 वर्ष निवासी काफलीगेर

गौरतलब है कि जयन्त सिंह के पुत्र की शादी में शामिल होने सब बेरीनाग गए थे। शादी के उपरांत वापसी में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here