देहरादून : हरिद्वार के सैकड़ों कांग्रेस पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ली । इस मौके पर सीएम धामी ने पार्टी में शामिल होने वाले सभी लोगों का स्वागत करते हुए दिव्य-भव्य हरिद्वार के साथ श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया। भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट व पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में कांग्रेसियों को भाजपा मरण शामिल करवाया गया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, आप सबके पार्टी में शामिल होने से पार्टी का संगठन अधिक मजबूत होगा और सरकार के कामों को जनता के मध्य पहुंचाने में मदद मिलेगी । इससे पूर्व उन्होंने विधानसभा में पारित सख्त धर्मान्तरण कानून व महिला आरक्षण अधिनियम की जानकारी देते हुए कहा कि हम सबका प्रयास होना चाहिए विकसित, समृद्ध और सुरक्षित उत्तराखंड।
इस अवसर पर मौजूद पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि आज पार्टी में शामिल होने वाले लोग अपने अपने क्षेत्रों के योद्धा है और इनके आने से संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा, आज से आप सभी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी और राजनैतिक परिवार के सदस्य बन गए है जहां प्रत्येक व्यक्ति की बात को महत्व दिया जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पार्टी में शामिल लोगों को शुभकामना देते हुए विश्वास दिलाया कि आपके भावनाओं व विचारों का पूरा सम्मान किया जाएगा ।