टिहरी बांध विस्थापितों और जौलीग्रांट क्षेत्र के लोगों ने हवाई अड्डे के विस्तार पर सीएम को सौंपा ज्ञापन

जॉलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तार से आशंकित टिहरी बांध विस्थापित व इलाके के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक बृजभूषण गैरोला के नेतृत्व में सीएम धामी को अपनी समस्या बताई और उन्हें हवाई अड्डे के आबादी क्षेत्र में विस्तार न करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।

क्षेत्रीय विधायक बृज भूषण गैरोला ने टिहरी बांध विस्थापितों और जौलीग्रांट क्षेत्र के लोगों की इस गंभीर समस्या पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि बार-बार उजड़ने से लोगों को बचाना बेहद जरूरी है

विधायक गैरोला ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तार या एरो सिटी बनाने के लिए यदि सरकार को जमीन की आवश्यकता है तो वह आबादी क्षेत्र की बजाए जंगल क्षेत्र व सरकारी जमीन के विकल्प पर काम करें जिससे किसी को विस्थापित ना करना पड़े और न सरकार को इसके लिए किसी प्रकार का मुआवजा देना पड़े ।

गजेंद्र रावत ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में ऐसे दुकानदार और स्वरोजगार करने वाले लोग हैं जिनके पास घर चलाने के लिए इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और यदि जबरदस्ती उनकी जमीन दुकान का अधिग्रहण कर दिया गया तो ऐसे में वे लोग मजबूरी में आत्महत्या जैसे कदम उठा सकते हैं क्योंकि उनके पास रोजी रोटी का कोई और इंतजाम नहीं है ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जन भावना का सम्मान किया जाएगा और इस पूरे प्रकरण का परीक्षण करवाया जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here