उत्तराखण्ड : लंबे समय से एक ही जगह जमे अधिकारियों /कार्मिकों के स्थानांतरण के आदेश हुए जारी

लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों / कार्मिकों को अन्यत्र स्थानांतरित कर तैनात किये जाने के संबंध में आदेश जारी किये गए है… शासन के पत्र सं0- पत्र सं0- BES1- MISC/ 25.1 / 114 / 2022 XXIV -A-1 दिनांक 23-11-2022 के साथ संलग्न मा० मंत्री, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड सरकार के पत्रांक-4879 / मंत्री / VIP / उ०शि० / वि०शि० / 2022-23 दिनांक 16-11-2022 पात्र जारी किया गया है…

जिसके द्वारा विभागान्तर्गत लम्बे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों / कार्मिकों को अन्यत्र स्थानों पर तैनात किये जाने हेतु सुस्पष्ट प्रस्ताव / आख्या अविलम्ब शासन को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

जहा आदेश जारी किया गया है की सभी अधीनस्थ कार्यालय / विद्यालयों में 03 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों / कार्मिकों की सूचना तत्काल निदेशालय को उपलब्ध कराया जाए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here