दिल्ली एमसीडी चुनाव की जीत पर जमकर नाचे देहरादून में आप कार्यकर्ता

देहरादून : आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई दी क्योंकि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 15 साल से काबिज बीजेपी को हराकर जीत दर्ज करते हुए दिल्ली एमसीडी से भाजपा का सफाया किया ।

प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया एवं आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि दिल्ली एमसीडी के चुनाव में दिल्ली की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाते हुए यह संदेश देने का काम किया है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के जो काम है उसके आगे झूठ फरेब, जात- पात नहीं चलेगा ।

इस मौके पर पार्टी के उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं उत्तराखंड में आगामी नगर निगम चुनाव कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया ।

इस मौके पर गढ़वाल मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि दिल्ली के नगर निगम चुनाव से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश आया है एवं कार्यकर्ताओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है जिसका लाभ आगामी चुनाव में देखने को मिलेगा उन्होंने दिल्ली की जनता को धन्यवाद भी दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here