देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्वर्गीय विपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा मुख्यालय देहरादून में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, समेत पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं ने स्वर्गीय विपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए….
वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज सभी ने यह संकल्प लिया है की जनरल बिपिन रावत के सपने पार्टी और सरकार पूरा करेगी, इस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी हर वर्ष स्व विपिन रावत की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी…