गुजरात व हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के साथ ही एमसीडी चुनाव निपटने के बाद अब भाजपा सभी राज्यों में संगठन को चुस्त- दुरुस्त करने जा रही है। इसी क्रम में आज बीजेपी मुख्यालय देहरादून में भाजपा पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई,बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम,प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार शामिल हुए । वही सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक में शिरकत की। बैठक समापन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रम, के साथ ही आगामी चुनाव के संबंध में चर्चा की गई,वही प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने बताया कि बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही बूथ पर पन्ना प्रमुखों की व्यवस्था को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.आपको बता दे की बैठक में सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश प्रवक्ता, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए ।