उत्तराखंड के पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं किस कदर बदहाल है, इसकी जानकारी हर किसी को है… रोजाना कई न कई से ऐसे मामले सामने आ जाते है जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की बिगड़ती व्यवस्थाओं की पोल खुल जाती है..
वही एक और ताज़ा मामला सामने आए और हैरानी की बात तो यह है की यह मामला प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत के ही क्षेत्र का है…..
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के ग्रहक्षेत्र पीपीपी मोड़ में चल रहे पाबौ स्वास्थ्य केंद्र का ग़ज़ब कारनामा हुआ है जहा महिला के हाथ में प्लास्टर की जगह गत्ता बाँध दिया ।
मिली जानकारी के मुताबिक सैंजी गांव की विमला देवी जंगल में घास काटते वक्त गिर गई और उनके हाथ की हड्डी टूट गई और सर पर भी चोट आई, घायल विमला देवी को उपचार के लिए पाबौ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, घायल महिला के सिर पर 7-8 टांके लगे, लेकिन स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हाथ पर प्लास्टर की जगह गत्ता बाँध दिया और घायल महिला को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पौड़ी जाने की सलाह दी, और घायल महिला के हाथ में गत्ता लटकाकर घर भेज दिया।
आज उनके परिजनों से बात हुई वो उनको लेकर देहरादून प्राइवेट हॉस्पिटल में आएं हैं। जहां उनके हाथ का ऑपरेशन हुआ है।