चमोली देवाल में तैनात पशु चिकित्साधिकारी सावन पंवार मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों पर निलंबित कर दिये गये है। दरअसल लगातार शिकायतें मिल रही थी की सावन पंवार अपने दफ्तर व सरकारी कामकाज से गोल रहते है।
इसके साथ साथ जनप्रतिनिधियो ने पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड 1 सावन पंवार की नशे में धुत्त होकर काम काज करने की भी शिकायत की थी। आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के निर्देशों पर पशु चिकित्साधिकारी सावन पंवार का पहले मेडिकल कराया गया इसके बाद चिकित्सक में शराब की पुष्टि होने पर उन्हे निलंबित करते हुये मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चमोली के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।