मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत नवनियुक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए । सभी सीएचओ को प्रदेश भर के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात किया जायेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेशभर में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में जुटी हैं।
उन्होंने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। जहां पर सीएचओ के माध्यम से टेली मेडिकल सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी। डॉ0 रावत ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के अंतर्गत 1900 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस से।टर कार्यशील है।
प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग में आज CHO , ANM और नर्सिंग समेत कई पदों पर नियुक्तियां की गई , इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की । स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत और प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।
बताते चलें की प्रदेश सरकार अगले वर्ष मार्च तक स्वस्थ विभाग में 10 हजार और नियुक्तियां देने की तैयारी कर रही है । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि 1 साल के भीतर 10 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग में यह सभी नियुक्तियां करवाई गई हैं ,