चीन में कोरोना के निरंतर बढ़ते हुए मामलों को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की थी जिसके मद्देनजर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य महानिदेशक के साथ सचिवालय में एक बड़ी बैठक की और उसके बाद उन्होंने कहा कि जो भी जरूरी दिशानिर्देश हैं वह सभी सीएमओ और सरकारी स्वास्थ्य महकमो को दे दिए गए हैं उसी क्रम में स्वाथ्य सचिव उत्तराखंड आर राजेश कुमार ने बताया कि सरकार के द्वारा जारी की गई पिछली बार की जो गाइड लाइन थी उसको कंटिन्यू किया जा रहा है और लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सामाजिक दूरी का पालन करवाया जाए इसके अलावा जो भी सार्वजनिक प्रतिष्ठान है वहां पर बिना मास्क के एंट्री प्रतिबंधित रहेगी आने वाले त्योहारों के मद्देनजर सभी सीएमओ को और सीएमएस को यह निर्देश दिए गए हैं कि जो भी भीड़ भाड़ वाले इलाके हैं वहां पर सामाजिक दूरी का पालन कराना सुनिश्चित कराएं इसके अलावा मास्क का प्रयोग करने को प्रेरित किया जाए…..