उत्तराखंड: विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना 10वें दिन भी जारी

उत्तराखंड विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना 10वें दिन भी रहा जारी

विधानसभा से बर्खास्त होने के बाद कर्मचारियों ने गिनाई अपनी समस्याएं:-

विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है

वर्ष 2016 में नियुक्त कर्मचारियों की सात साल की सेवाओं को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा एक झटके में समाप्त कर दिया गया

सभी कर्मचारी उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों से आते हैं एवम् देहरादून में किराए के मकान लेकर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं, अपने बुजुर्ग माता-पिता की देख-रेख कर रहे हैं

सात साल तक लगातार अपनी सेवाएं देने के बाद कई कर्मचारी अब ओवरऐज हो चुके हैं तथा किसी अन्य परीक्षा में भी नहीं बैठ सकते हैं

कई कर्मचारी दिव्यांग हैं व कई महिलाएं विधवा हैं किसी तरह अपने बच्चों का लालन-पालन कर रही हैं

सात साल तक सेवाएं देने के बाद दर्जनों कर्मचारियों ने लोन लेकर कहीं मकान बना लिया है, कहीं जमीन खरीद ली है और अब उनके सामने बैंक के लोन की किश्तें देने के भी लाले पड़ गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here