देहरादून वन अनुसंधान संस्थान परिसर में फिछले कुछ दिनों से तेंदुए और उसक बच्चों की आवजाही देखि जा रही है… जिस कारण सुरक्षा के मद्देनज़र FRI परिसर को आगामी 15 जनवरी तक पर्यटकों के लिए बंद किया गया है…वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों के निर्देशानुसार नोटिस जारी किया गया है की किसी अनहोनी से बचने एवं सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए सभी आगंतुकों (प्रातः एवं सायं भ्रमणकर्ताओं सहित) के लिए दिनांक 29-12-2022 से 15-01-2023 तक बंद रखा जाता है।