उत्तराखंड के युवाओं के लिए बहुत बड़ी खबर है, सहायक अध्यापक एलटी शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है…उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की बैठक में आयोग की 08 भर्तियों के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह फैसला लिया गया की सहायक अध्यापक (एल०टी० ) पद कोड 481 जिसका परिणाम घोषित होने के उपरान्त पूर्व में 590 अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन किया गया। शेष अभ्यर्थियों के विषयवार अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया आयोग द्वारा दिनांक 09 जनवरी, 2023 से दिसंबर से शुरू की जायेगी ।
अभिलेख सत्यापन के बाद संस्तुति सम्बंधित नियोक्ता विभाग को प्रेषित की जायेगी। अभिलेख सत्यापन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।