उत्तराखंड में नए साल के आगाज के साथ ही मौसम ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। लगातार कोहरे पाले की वजह से पहाड़ में जहां तापमान में कमी आ रही है तो वहीं मैदानी इलाकों में शीतलहर से लोगों का बुरा हाल है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कोल्ड डे अलर्ट जारी किया गया है जबकि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में तीसरे दिन भी हिमपात जारी है इस वजह से बर्फीली हवाएं भी चल रही है। मौसम विभाग ने अगले कई दिन इसी तरह मौसम के हालात रहने का अंदेशा जताया है।
बढ़ती ठंड को देखते हुए शासन प्रशासन की और से तैयारियों का जायज़ा लिया जा रहा है… रैन बसेरों से लेकर जगह जगह अलावों की भी व्यवस्था की गई है… साथ ही डॉक्टर्स ने इस ठंड में लोगों से अपने स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है…सही खान पान से लेकर गर्म कपड़ो का इस्तेमाल करने की सलाह उनके द्वारा दी गयी है..