बीते कुछ महीनों से पुलिस को लगातार टप्पे बाजी की शिकायत मिल रही थी और इस हफ्ते बाजी के दौरान टप्पर बाज सुनसान जगह पर लोगों को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लेते थे और भाग जाते थे। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देख कर फौरन टीम को तैयार किया गया, इस टीम द्वारा शहर में कई जगह रेकी की गई और फिर पुलिस की गिरफ्त में पटेल नगर क्षेत्र से यूपी निवासी एक शातिर पकड़ में आया जो लाखों रुपए के फोन चोरी कर चुका था। एसएसपी देहरादून ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित 18 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किए जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की बात भी कही।
पुलिस ने मोबाइल बरामद किए हैं उस शातिर चोर से जिसने बीते 2 से ढाई महीनों में लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल फोनों पर हाथ साफ कर दिया।
यह पहला मामला नहीं जब इस तरह की टप्पे बाजी की शिकायतें पुलिस को मिलती आई हों, लेकिन इसे पुलिस की मुस्तैदी कहेंगे जिसने वक्त रहते आरोपी को धर दबोचा और पीड़ितों को उनके फोन वापस कर उनको न्याय दिलवाया।