राजपुर : स्पा Castle सेंटर पर छापेमारी, आपत्तिजनक सामग्री बरामद ,13 लोग गिरफ्तार

देहरादून स्पा सेंटरों में होती जिस्मफरोशी के धंधे पर पुलिस लगातार छापेमारी जारी है… मुखबिर से मिली सूचना के मुताबिक राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेन्टरों पर संचालको द्वारा स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित NGO एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यो को साथ लेकर कल शाम को राजपुर रोड पर स्थित *स्पा Castle* पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई तथा कई आपत्तिजनक स्थिति एवं सामग्री भी मिली। स्पा की 02 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 02 पुरूष ग्राहक कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में स्पा सेंटर के संचालक द्वारा स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। अपराधी के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- कैरोलिन उर्फ नैना मल्होत्रा पुत्री जानी सैम्यूल निवासी डीएल चौक थाना डालन वाला देहरादून, उम्र 33 वर्ष ( संचालक)
2- फेलेपी पुत्री इटली एडवर्ड निवासी ओल्ड नेहरू कॉलोनी धरमपुर देहरादून, उम्र 23 वर्ष ( प्रबंधक)
3- राहुल बिष्ट पुत्र भूपेंद्र बिष्ट निवासी न्यू बस्ती चंदर रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून, उम्र 25 वर्ष l
4- विनीत कुमार पुत्र राजबल सिंह निवासी हनुमान गली मच्छी बाजार थाना कोतवाली देहरादून, उम्र 26 वर्ष।
5- नेहा पुत्री सुरेश सिंह निवासी तपोवन रोड थाना रायपुर जनपद देहरादून, उम्र 20 वर्ष।
6- अंजना मिस्त्री पुत्री संजीत मिस्त्री निवासी संजय नगर वार्ड नंबर 3 रुद्रपुर उधम सिंह नगर, उम्र 30 वर्ष
7- किरण तिवारी पुत्र श्री हेमंत तिवारी निवासी तपोवन मार्ग लाडपुर थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष
8- कविता धीमान पुत्री मोहन धीमान निवासी कैनाल रोड कंडोली थाना राजपुर, देहरादून, उम्र 32 वर्ष
9- सृजना पुत्री दीपक थापा निवासी निकट अंजली डेरी राजपुर रोड जाखन, थाना राजपुर, देहरादून उम्र 23 वर्ष।
10- सिमरन पुत्री विनोद चंद्र निवासी गली नंबर 7 जाखन, थाना राजपुर , देहरादून 20 वर्ष
11- पूजा पुत्री गब्बर सिंह राणा निवासी मस्जिद के पास थाना डालनवाला, देहरादून उम 23 वर्ष
12- ज्योति पुत्री देवेंद्र निवासी आईटी पार्क थाना राजपुर, देहरादून उम्र 25 वर्ष
13- किरण सोलंकी पुत्री मुन्नीलाल निवासी अंजलि डेरी के निकट जाखन थाना राजपुर, देहरादून

स्पा सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि बरामद की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here