उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि की ख़बर सामने आई है… देश के श्रेष्ठ तीन पुलिस थानों में चंपावत पुलिस थाना को शामिल किया है… नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले का बनबसा थाना टॉप थ्री में शामिल हुआ है…20 जनवरी को डीजीपी कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय ग्रह मन्त्री एसएचओ लक्ष्मण सिंह जगवाण को पुरस्कृत करेंगे।
वही इस ख़बर पर सीएम धामी ने भी ट्वीट करके जानकारी दी…
सीएम ने लिखा कि “केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा चम्पावत जिले के बनबसा पुलिस स्टेशन को देश के सर्वोत्तम 3 पुलिस स्टेशनों में शामिल किया गया है। पुलिस स्टेशन के SHO को 20 जनवरी को आयोजित होने वाले DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस माननीय गृहमंत्री जी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।”