खानपुर के पूर्व विधायक चैंपियन अब कुंवर हटा राजा व पत्नी विष्ट लगाएगी उपनाम

हरिद्वार: खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने और पत्नी के नाम में बदलाव कराया है। उनकी पत्नी अब विष्ट उपनाम लगाएंगी। चैंपियन ने अपने नाम से कुंवर हटाकर राजा लगा दिया है। लक्सर खानपुर से विधायक रहे चैंपियन की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को नाम में बदलाव किया गया। वह अब तक अपने नाम के आगे कुँबर और आखिर में चैंपियन लगाते थे। बताया कि अब उनका नाम राजा प्रणव सिंह दौरा होगा। कुंवर और चैंपियन दोनों शब्द अब उनकी ओर से जारी हलफनामे में नहीं है। उनकी पत्नी का नाम कुंवरानी देवयानी सिंह लिखा जाता था। अब उनका नया नाम रानी देवयानी विष्ट होगा। प्रणव सिंह का कहना है कि उनकी दादी गढ़वाल के बिष्ट राजपूत परिवार से आती है। मातृ शक्ति की पहचान अपने खानदान से होनी चाहिए। देहरादून में इसकी प्रक्रिया पूरी की गई।

सोशल मीडिया पर प्रणव सिंह चैंपियन लिखा कि आपसे अपना एक महत्वपूर्ण निर्णय साझा कर रहे हैं ; इस नव-नूतन वर्ष की बेला पर रानी साहिबा एवं हमने अपने-अपने नाम में तर्कसंगत परिवर्तन किया है ; क्योंकि देवभूमि उत्तरांचल का निर्माण मातृशक्ति के बलिदान से हुआ है
व हमारी दादीजी भी पौड़ी लैंसडाऊन के पट्टी ज्योत-स्यूँ से ग्राम सीमार खाल की निवासी थी , जिनका नाम था रानी सरस्वती बिष्ट

तो रानी साहिबा ने उनको सम्मान देने हेतु ,

भारत की patriarchal society के विरुद्ध जाकर , उत्तराखंड में मातृशक्ति को सम्मान देने हेतु अपना surname (जो पहचान होता है) बदल कर matriarchal dominance लागू करते हुए “ बिष्ट “ रखा है

अब से वो होंगीं
रानी देवयानी बिष्ट

एवम्

हमनें विचारोप्रांत निर्णय लिया की अपने नाम में प्रत्याशित बदलाव करें

क्योंकि हम प्रतिनिधत्व करते हैं एक सांस्कृतिक धरोहर का , जो उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड की साझी है , और जब “टिहरी गढ़वाल राज्य” पर “गोरखा आक्रमण” सन् 1799 में किया गया था , और दोनों ही “पवांर राजवंश” के राज्य थे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here