उत्तराखंड सरकार जोशीमठ भूधंसाव मामले में एक्शन मोड में है. आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे. सचिव आपदा प्रबंधन डा सिन्हा ने बताया कि दीर्घकालिक उपायों के तहत जोशीमठ की जियो टेक्निकल, जियो फिजिकल, हाइड्रोलाजिकल जैसे अध्ययन होंगे. इसके आधार पर उपचारात्मक कदम उठाए जाएंगे. इसी क्रम में मुख्यमंत्री सोमवार को विभिन्न नामी संस्थाओं के विशेषज्ञों के साथ बैठक करेंगे.
जोशीमठ का दौरा कर सकते हैं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोशीमठ का दौरा करने आ सकते हैं. सूत्रों की मानें तो मंगलवार को वह जोशीमठ पहुंच कर भूधंसाव की स्थिति का जायजा लेंगे.
जोशीमठ में हो रहा भू धंसाव अब राष्ट्रीय स्तर पर भी चिंता का विषय बनता जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस संबंध में मुख्यमंत्री से जानकारी ले चुके हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय इस विषय पर उच्च स्तरीय बैठक कर चुका है.
देश भर के नामी संस्थानों के विशेषज्ञ भी जोशीमठ की स्थिति की जानकारी लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रक्षा मंत्री भी सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जोशीमठ का दौरा करने आ सकते हैं.