उत्तराखंड में युवा रोजगार को लेकर किस तरह से परेशान है इस बात का अंदाज़ा इसी बात स लगाया जा सकता है की केवल 894 पदों के लिए दो लाख से ऊपर तक आवेदन पहुंच चुके है…. उत्तराखंड में अपने भविष्य की चिंता लिए कई युवा सकरी नौकरियों की तैयारियों में लगे हुए है कई सालो की मेहनत के बाद जब परीक्षा फॉर्म निकलता है तो युवा पूरी उम्मीद के साथ उस परीक्षा के लिए जुट जाता है… लेकिन वही दूसरी और परीक्षाओं में बढ़ती धांधली से युवाओं के मनोबल पर एक बड़ा प्रहार हुआ है…
वही अब लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी भर्ती में आये 894 पदों ने पिछली सभी भर्तियों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है… इस परीक्षा में आए दो लाख से ऊपर आवेदनों पर आयोग अब 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा की तैयारी में जुटा है। बता दे की आयोग ने 21 अक्तूबर को समूह ग के तहत वन आरक्षी – भर्ती निकाली थी।
वही इस पद के लिए अब तक के सबसे अधिक आवेदन आए हैं। इससे पहले 18 दिसंबर को हुई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 1,30,426 आवेदक शामिल हुए थे तो आठ जनवरी को हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती में 1,14,071 अभ्यर्थी शामिल हए ।