पेपर लीक मामला : इन 3 परीक्षाओं में भी हुई नकल, रद्द हो सकती है परीक्षा

उत्तराखंड पटवारी भर्ती परीक्षा में हुए खुलासे के बाद एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है…. नौकरियों का सौदागर संजीव चतुर्वेदी का यह खेल नया नहीं है वह वर्ष 2018 से युवाओं के साथ भर्तियों में खेल करता आ रहा है। STF की जांच में पटवारी भर्ती के अलावा तीन अन्य भर्तियों के पेपर लीक कर बेचने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें जेई, एई और प्रवक्ता भर्तियां शामिल हैं। जानकारी मुताबिक आरोपी संजीव चतुर्वेदी ने प्रति अभ्यर्थी से 30 से 50 लाख रुपये लिए है…

खबरों के अनुसार एसटीएफ के गिरफ्त में आते ही आरोपी संजीव ने अपने सभी काले कारनामे उगल दिए…. इन भर्तियों में हुए खेल का भी जल्द खुलासा कर सकती है। बताया कि उसने सिर्फ यही पेपर लीक नहीं कराया था बल्कि यह काम तो वह बीते चार साल से करता आ रहा है। जितना उसे याद था, उसमें से उसने तीन भर्तियों के नाम लिए। इनमें अवर अभियंता (जेई), सहायक अभियंता (एई) और प्रवक्ता भर्ती शामिल है।

ये सभी भर्तियां आयोग ने वर्ष 2021 में निकाली थीं। इनके रिजल्ट आ चुके हैं।एसटीएफ की शुरुआती जांच में पता चला है कि इन भर्तियों के पेपर उसने बड़े दाम लेकर आउट किए थे। इनमें एई के पेपर के लिए 50 लाख रुपये प्रति अभ्यर्थी लिए गए। जबकि, जेई और प्रवक्ता के लिए प्रति अभ्यर्थी 30 से 35 लाख रुपये वसूल किए। एसटीएफ अब इन अभ्यर्थियों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि इन भर्तियों में शामिल हुए नकलची अभ्यर्थियों के रिजल्ट भी रद्द करा दिए जाएंगे। साथ ही एसटीएफ इन सभी को भी मुल्जिम बना सकती है।

एसटीएफ ने अब तक अभ्यर्थियों की संख्या की भी तस्दीक कर ली है। जेई भर्ती में तीन अभ्यर्थियों ने पेपर खरीदकर परीक्षा दी थी। जबकि, एई के लिए पांच अभ्यर्थियों ने पेपर खरीदा था। प्रवक्ता पद के लिए अब तक एसटीएफ तीन अभ्यर्थियों के नामों की पुष्टि कर चुकी है। बताया जा रहा है कि इनकी संख्या और भी हो सकती है। यदि संख्या ज्यादा हुई तो एसटीएफ इन परीक्षाओं को रद्द करने के लिए भी पत्र भेज सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here