काफी समय से बारिश और बर्फ़बारी का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी ख़बर है… कल से ही मौसम में धुंध छाई थी जिस कारण रात से ही रुक रूककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आई थी…
रात से ही चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है , लोखंडी में मौसम की पहली ताजा बर्फबारी के बाद की कुछ तस्वीरें और वीडिओ सामने आई हैं, जिससे देखते ही मन मोह जाये।
बर्फ़बारी होने से जिससे स्थानीय होटल व्यवसायी और सेब आड़ू खुमानी आदि बागवानी के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं, वहीं सैलानी चकराता छावनी में भी बर्फबारी का इंतजार कर रहे हैं, बहरहाल लोखंडी , खड़ंबा , बुधेर , मोइला टाप , देवबन आदि ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी देखी जा रही है..