सकुशल मुंबई से अल्मोड़ा पहुंची हेमा देवी, पुलिस टीम को किया जायगा पुरस्कृत

सोशल मीडिया की ताकत ही यह है की मुंबई की सड़कों पर भटकी हेमा देवी आज अपने घर पहुंच गई है…मुंबई में विक्षिप्त अवस्था में घूम रही हेमा देवी आज अपने घर अल्मोड़ा पहुंच गई।

नौ जनवरी को मूलतः हल्द्वानी निवासी व मौजूदा समय में मुंबई निवासी गुरविंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज में मुंबई में सड़क पर बैठी भिकियासैण अल्मोड़ा निवासी हेमा देवी का वीडियो वॉयरल किया। बीमार हेमा देवी वीडियो में अपने परिजनों का नाम बता रही थी। जिसके बाद यह वीडियो वॉयरल हुआ और यह वीडिओ सीएम धामी तक पहुंची जिसके बाद सीएम धामी के तत्काल निर्देशों के बाद हेमा देवी की खोजबीन में चमोली पुलिस मुंबई रवाना हुई… प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा को निर्देशित किया गया कि शीघ्र बुजुर्ग अम्मा को मुंबई से अल्मोड़ा लाया जाय। एसएसपी अल्मोड़ा ने पीआरओ/एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती को वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर उनसे सम्पर्क करने व माता हेमा देवी के परिजनों के बारे में जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

एएनटीएफ प्रभारी सौरभ कुमार भारती ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति गुरविन्दर सिंह ढिल्लो उर्फ गौनी पुत्र बलदेव सिंह, निवासी रामपुर रोड सुशीला तिवारी हल्दवानी से बात की। गुरविंदर सिंह वर्तमान में मुम्बई में रहते हैं। उसने बताया कि हेमा देवी मूल रुप से भिकियासैण के ग्राम कोट्याग की निवासी है। इसमें अल्मोड़ा निवासी सुमित मनराल व वैभव जोशी का सहयोग रहा।
मुम्बई पहुंचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस, वीडियो बनाने वाले गुरविन्दर सिंह ढिल्लो (गोनी), समाज सेवी दान सिंह राजपुत व उनकी टीम एवं मानवाधिकार फाउण्डेशन मुंबई की अध्यक्ष मीनाक्षी सावंत से मिली। सहायता से माता की तलाश प्रारम्भ की। कर लगातार दिन- रात तलाश में जुटी रही। पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए। अलग-अलग स्थानों बोरीवली, कांदिवली, मलाड, अंधेरी वेस्ट व लोखंडवाला में बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर/ब्रिज के नीचे, लंगरों, रैन बसेरो, धर्मशालाओं आदि जगहों पर भ्रमण कर आमा की फोटो/पम्पलेट चस्पा कर व लोगों को दिखाकर पूछताछ करते हुए आमा हेमा देवी की तलाश की…

तीन दिन की मेहनत के बाद 14 जनवरी की सुबह पुलिस टीमों ने हेमा देवी को तलाश लिया।

जब हेमा देवी मिली तोह उनके पैर में पुराणी चोट थी, वही पेअर सूज़ा हुआ था… जिसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराकर सकुशल अल्मोड़ा पहुंचाया गया….

वही हेमा देवी की तलाश में दिन-रात की मेहनत करने वाली पुलिस टीम के कानि0 योगेश कुमार व म0कानि0 साइन अंसारी को पुरस्कृत भी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here