वैक्सीनेशन अभियान में आएगी तेज़ी, राज्य को मिली COVISHIELD की 90,500 डोज

उत्तराखंड में कोविद वैक्सीनेशन को लेकर हो रहे बूस्टर डोज़ अभियान में तेज़ी लाने के लिए राज्य को कोविडशील्ड की डोज़ प्राप्त हुई है… राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर० राजेश कुमार ने बताया गया कि स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड- 19 वैक्सीन (COVISHIELD ) की 90,500 डोज राज्य को प्राप्त हो गई हैं। भारत सरकार द्वारा प्राप्त वैक्सीन से प्रदेश में वैक्सीनेशन की गति बढेगी तथा सभी जिला चिकित्सा अधिकारियों को यह आदेश दे दिया गया है कि वह प्रदेश में टीकाकरण की गति में और तेजी लायें।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा बताया गया कि भारत सरकार से प्राप्त वैक्सीन प्रदेश के सभी जनपदों में वितरित की जा चुकी है। जनपद अल्मोडा को 4100, बागेश्वर-1800, चमोली-2400, चम्पावत – 2000, देहरादून- 18900, हरिद्वार – 18400, नैनीताल-8500, पौड़ी गढ़वाल-5000, पिथौरागढ -4000, रूद्रप्रयाग-1600, टिहरी गढवाल – 3600, उधमसिंह नगर – 18,400 एवं उत्तरकाशी- 1800 डोज वितरित की गई है। स्वास्थ्य सचिव द्वारा यह अपेक्षा आमजन से की गई है कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन किसी कारण छूट गया है वह जल्द से जल्द अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीन लगवायें। सचिव महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि वर्तमान में प्रदेश में वैक्सीन को कोई कमी नहीं है। प्रत्येक जनपद में शीघ्र ही उनकी आवश्यकतानुसार और वैक्सीन वितरित की जायेंगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here