बर्फ़बारी देखने का शौक रखने वाली पर्यटकों के लिए खास ख़बर है… कल से मौसम की बदलती तस्वीर से ही पता चल रहा था की मौसम की करवट बहुत जल्द बदल जायगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही…लगातार होती बारिश के बाद ही पहाड़ों में बर्फ़बारी होने से सैलानियों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे… पहाड़ों में हो रही बर्फ़बारी के कारण मैदान में ठंड बढ़ गई है।
मसूरी- पहाड़ों की रानी मसूरी, बुराँसखंडा और धनोल्टी में इस वर्ष का दूसरा हिमपात हुआ है। बर्फबारी होने के बाद मसूरी शहर के लाल टिब्बा, चार दुकान व पर्यटक स्थल बुराँसखंडा और धनोल्टी बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है। साथ ही पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है व लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं।
कल देर रात्रि से रुद्रप्रयाग जिले में रिमझिम बारिश जारी है जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है वही विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हो रही है। पूरी केदारपूरी ने बर्फ मखमली चादर ओढ़ ली है अभी तक धाम में 3 फीट से अधिक पर बारिश हो चुकी है।
केदारनाथ मंदिर के साथ ही आस पास के सभी भवन, पैदल मार्ग और पूरी केदारपुरी मे हर तरफ बर्फवारी हो रही है। वहीं मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध चोपता दुगलबिट्टा में भी मैं बीच में जमकर बर्फबारी हो रही है जिसके चलते यहां सैलाना की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और इससे स्थानीय लोगों बेरोजगार ने भी रफ्तार पकड़ ली है।
गंगोत्री धाम में देर रात से ही रही बर्फवारी हो रही है। गंगोत्री धाम में माँ गंगा का मंदिर सफेद चादर ओढ़े हुए नजर आ रहा है। वही हर्षिल, झाला, माँ गंगा का शीतकालीन प्रवास मुखवा में भी बर्फबारी हो रही है। वही सुखी टॉप तक बर्फबारी देखने को मिली रही है।