जोशीमठ में भूधंसाव की चपेट में आए आवासों के बाद अब प्रशासन ने बाजार में दुकानें खाली करने के आदेश दिए हैं. पहले चरण में छह ऐसी दुकानें चिह्नित की गई हैं, जिनमें दरारें आ गई थीं. इन दुकानों को शिफ्ट करने का कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य असुरक्षित दुकानों को भी चिह्नित किया जा रहा है.
मौसम खुलने के साथ ही आपदा प्रभावित जोशीमठ में राहत कार्यों ने रफ्तार पकड़ ली है. सोमवार को दो होटलों समेत 19 भवनों की डिस्मेंटलिंग का काम जारी रहा.
बदरीनाथ हाईवे पर नई दरार उभरी
बदरीनाथ हाईवे पर एसबीआइ के सामने नई दरार उभरी है, जिसे मिट्टी डालकर भरा जा रहा है. साथ ही, मलारी हाईवे पर चौड़ी हुई दरारों में भी मिट्टी भरकर उन्हें चलने लायक बनाया जा रहा है. उधर, जेपी कालोनी में फूटी जलधारा का प्रवाह भी घटकर 132 एलपीएम रह गया है.