STF ने फ़र्ज़ी आधार सेंटर का किया भंडाफोड़

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत सीएससी कॉमन सर्विस सेंटर में कई व्यक्तियों के जन्म पत्र फर्जी वेबसाइटों के आधार पर तैयार किया जा रहा था इन जाली जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर नए आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र बनाए जा रहे थे।

जब इसकी सूचना एसटीएफ को मिली तो एक टीम का गठन कर सेलाकुई क्षेत्र में जांच के लिए भेज दिया गया जांच में पाया गया कि सीएससी सेंटर भी इस प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त है जिसके बाद एसटीएफ टीम के द्वारा सेंटर में छापा मारकर उसके संचालक ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया…

छापे के दौरान आधार सेंटर से कई व्यक्तियों के विभिन्न राज्यों के सरकारी चिकित्सालय की मोहर के साथ जारी किए गए लोगों के जाली प्रमाण पत्र भी बरामद हुए इसके अलावा 26 व्यक्तियों के आधार कार्ड भी बरामद हुए। आगे एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का संपर्क अंतरराज्यीय गिरोह के साथ भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here