उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का रैंकर्स भर्ती परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा। पेपर लीक विवादों से घिरा हुआ आयोग अब किसी भी स्तर पर चूक नहीं चाहता।
दरअसल, आठ भर्तियों की जांच होने के बाद आयोग ने रैंकर्स भर्ती को क्लीनचिट दी थी। साथ ही इसका परिणाम जल्द जारी करने को कहा था। करीब एक माह होने को है लेकिन आयोग ने रैंकर्स भर्ती का रिजल्ट जारी नहीं किया। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि चूंकि एक सवाल की वजह से मेरिट में बदलाव हुआ है।