विश्व प्रसिद्ध उत्तराखण्ड की नंदा देवी राजजात यात्रा के निर्माण कार्यों से जुड़े टेंडर आवंटन में गड़बड़ी के चलते शासन ने चमोली की जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी को पद से हटा दिया और उपाध्यक्ष को जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार सौंप दिया गया।
बुधवार को पंचायती राज विभाग की ओर से अपर सचिव ओमकार सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किये ।
गौरतलब है कि 2012-13 में चमोली जिले में आयोजित नंदा राजजात यात्रा में पर्यटन विभाग की ओर से आवंटित बजट से हुए निर्माण कार्यों में गड़बड़ी की पुष्टि होने के बाद शासन ने जांच कराई थो।
निर्माण कार्यों के न्यूनतम दर के टेंडर को दरकिनार कर अधिक दर वाले टेंडर को पास किया गया। 64 निर्माण कार्यों में से 30 में ऐसी गड़बड़ी पुष्ट हुई। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को पद से हटाने के आदेश जारी किए गए।
कांग्रेस प्रत्याशी रजनी भंडारी नवंबर 2019 को चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई थी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र सेमवाल को चुनाव में हराया था। रजनी भंडारी के पति राजेन्द्र भंडारी बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस के विधायक हैं।