उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को Best Engaged HWMs से किया गया सम्मानित

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के तत्वावधान में16 एवं 17 जनवरी 2023 को आयुष्मान भारत स्कूल हैल्थ एण्ड बेलनेस प्रोग्राम की द्वितीय राष्ट्रीय रिव्यू कम प्लानिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया।

रिव्यू मीटिंग में स्कूल हैल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य के शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग को Best Engaged HWMs से सम्मानित किया गया….कार्यक्रम एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पाठ्यक्रम विभाग द्वारा संचालित किया जाता है।

स्कूल हैल्थ एण्ड वेलनेस प्रोग्राम उत्तराखण्ड राज्य के पांच जनपदों (टिहरी नैनीताल, देहरादून एवं दो आंकाक्षी जनपदों ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार) में संचालित किया जा रहा है। चयनित जनपदों में शिक्षकों एवं अधिकारियों का शत-प्रतिशत प्रशिक्षण का लक्ष्य पूर्ण करने के साथ ही विद्यालय स्तर पर ब्रांड एम्बेसडर और Best Engaged HWMs तैयार करने व विद्यार्थियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी गतिविधियों में संलिप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।

सचिव, विद्यालयी शिक्षा, रघुनाथ रामन द्वारा एस०सी०ई०आर०टी० उत्तराखण्ड की इस उपलब्धि पर बंशीधर तिवारी, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा, सीमा जौनसारी, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड अपर निदेशक डॉ० आर०डी० शर्मा, एस० सी० ई० आर०टी० उत्तराखण्ड, प्रदीप कुमार रावत विभागाध्यक्ष एस० सी० ई० आर०टी० राय सिंह रावत उपनिदेशक, कार्यक्रम समन्वयक डॉ० ऊषा कटियार एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तराखण्ड के डॉ० पंकज शर्मा व समस्त टीम को बधाई दी।सीमा जौनसारी, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा उक्त अवॉर्ड हेतु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here