उत्तरकाशी के राणाचट्टी गांव में लगी भीषण आग, तीन मकान जलकर खाक

उत्तराखंड के सीमांत उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट तहसील इलाके के राणाचट्टी गांव में अचानक मध्यरात्रि करीब 1 बजे चार आवासीय भवन में भीषण आग लग गई. जिससे तीन मकान जलकर खाक हो गए हैं. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद राणाचट्टी गांव में लगी आग पर काबू पा लिया। राणाचट्टी गांव में लगी इस भीषण आग से जहां तीन मकान जलकर राख हो गए हैं  बता दें कि आज 31 जनवरी 2023 को थाना बड़कोट द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि ग्राम राणाचट्टी में आग लग गयी है जिसमें राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है. यह सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर जिला पुलिस, फायर सर्विस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आग पर काबू पा लिया गया. मौके पर तीन मकान जलकर राख हो गये, सौभाग्य से गाँव मे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

रेस्क्यू टीम का विवरण:
1. मुख्य आरक्षी प्रदीप पंवार
2. आरक्षी सुरेंद्र तोमर
3. आरक्षी रुस्तम सिंह
4. आरक्षी यशवंत सिंह
5. पैरामीडिक्स आशीष भण्डारी
6. चालक आशीष सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here