Budget 2023: बजट में आम आदमी के लिए खास सौगात, ये चीजें हुईं सस्ती, इनके लिए देना होगा अधिक पैसा

बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  बजट पेश किया. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था. ऐसे में निर्मला सीतारमण ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इतना ही नहीं निर्मला सीतारमण ने महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी. महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू करने का ऐलान किया गया. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह अमृतकाल का पहला बजट है. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कस्टम ड्यूटी, सेस, सरचार्ज दर में बदलाव किया गया है. खिलौनों पर लगने वाले सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी किया गया यानी अब खिलौने सस्ते हो जाएंगे. इसके अलावा साइकिल को भी सस्ता किया गया है. लिथियम आयन बैटरी पर कस्टम ड्यूटी में राहत दी गई है.

आयटैक्स%0 से तीन लाख0 फीसदी3 से 6 लाख5 फीसदी6 से 9 लाख10 फीसदी9 से 12 लाख15 फीसदी12 से 15 लाख20 फीसदी15 लाख से ज्यादा30 फीसदी

केंद्रीय बजट..

मुफ्त राशन योजना एक वर्ष जारी रहेगी,जनवरी 2024 तक जारी रहेगी,योजना पर 2 लाख करोड़ खर्च-वित्तमंत्री

पीएम विश्वकर्मा कौशल विकास सम्मान योजना- युवाओं को इस योजना से जोड़ा जाएगा, इस योजना के माध्यम से एमएसएमई चैन से जोड़ा जाएगा

कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जाएगा,कृषि निधि योजना शुरू की जाएगी, किसानों के लिए विशेष फंड की योजना,AAF योजना लाया जाएगा

बागवानी योजना के लिए 2200 करोड़

20 लाख करोड़ तक बढ़ाया जाएगा कृषि ऋण,11 करोड़ छोटे किसानों को ध्यान

भारतीय मिलेट्स संस्थान का गठन किया जाएगा

मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए श्री अन्न योजना लाया जाएगा

चिकित्सा क्षेत्र में निजी निवेश को बढ़ावा दिया जाएगा,देश मे ICMR लैब्स की संख्या बढ़ाई जाएगी,2047 तक एनीमिया उन्मूलन का लक्ष्य

फार्मा सेक्टर में नई योजनाएं लाई जाएगी

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का होगा गठन

शहरों में नालों की सफाई की योजना, अब मैनहोल में नही उतरेंगे सफाईकर्मी

आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खोले जाएंगे,

पीएम आवास योजना का फंड बढ़ाया जाएगा,79 हजार करोड़ खर्च,66% फंड बढ़ाया जाएगा

गरीबो की जमानत का पैसा सरकार देगी,गरीबो के लिए जेल की जमानत सरकार देगी

एकलव्य स्कूलों में 38 हजार नए शिक्षको की नियुक्ति होगी,टीचर्स ट्रेनिंग के लिए सेंटर्स खोले जाएंगे

किसानों को एक साल तक लोन में छूट,लोन में छूट जारी रहेगी

कर्नाटक में सूखे के लिए 5300 करोड़
रेलवे की नई योजनाओं के लिए 75000 करोड़ का फंड,रेलवे के लिए 2.4 लाख करोड़ का बजट
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ है, से यह परिलक्षित होता है कि अब अर्थव्यवस्था बहुत अधिक औपचारिक हो गई है

 

बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान

बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा

कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी

 

50 नए एयरपोर्ट और हैलीपेड को बनाया जाएगा

इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का आवंटन किया

शहरी संरचना विकास निधि का स्थापना होगा

इंफ्रास्ट्रक्चर पर 33 फीसदी खर्च बढ़ाया जाएगा

ट्राइबल मिशन के लिए 15 हजार करोड़

राष्ट्रीय डाटा नीति लाई जाएगी

केवाईसी की प्रक्रिया आसान होगी

विशेष रूप से जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा, ताकि PBTG बस्तियों को मूलभूत सुविधाएं दी जा सके। अगले 3 साल में योजना को लागू करने के लिए 15,000 करोड़ उपलब्ध कराए जाएंगे

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष स्थापित किया जाएगा।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है। दुनिया ने भारत की उपलब्धियों की सराहना की है। महामारी के दौरान कोर्इ भी भूखा नहीं रहा। जी-20 की अध्यक्षता ने दुनिया में भारत की भूमिका को मजबूत करने का मौका है।

 

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण-

सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।

हमने महत्वपूर्ण सुधारों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है। EPFO की सदस्यता दोगुनी से भी अधिक बढ़ कर 27 करोड़ हुई है।

“प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी अधिक बढ़ कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। वहीं इस बीच भारत की अर्थव्यवस्था 10 से बढ़ कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।,,

-11.7 करोड़ शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत
– 9.6 करोड़ LPG एलपीजी कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए
– 47.8 पीएम जन-धन खाते खोले गए।

 

केन्‍द्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण

बजट की सात प्राथमिकतायें-
(1)समावेशी विकास
(2)आखिरी पायदान पर खड़े लोगों तक पुहंचाना
(3)इंफ्रास्ट्रक्चर और विनेश
(4)क्षमता को उजागर करना
(5)हरित विकास
(6)युवा शक्ति
(7)फाइनेंशियल सेक्टर

प्रौद्योगिकी संचालित व ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आर्थिक एजेंडा तीन बिंदुओं पर केंद्रित है:

(1)अवसरों को सुविधाजनक बनाना

(2)रोजगार सृजन को मजबूत गति देना

(3)व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना

हरित विकास के लिए कई सारे कार्यक्रम चलाए गए हैं

देश में पर्यटन के विकास हेतु सार्वजनिक-निजी भागीदारी

अमृतकाल के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए जन भागीदारी ‘सबका साथ-सबका विकास’ पर जोर –श्रीमती निर्मला सीतारमण

पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान के माध्यम से परंपरागत कलाकारों और कारीगरों के लिए आत्मनिर्भर भारत के साथ सहयोग और प्रशिक्षण-श्रीमती निर्मला सीतारमण

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सदस्यता में दोगुनी वृद्धि, जो अब 27 करोड़ है, से यह परिलक्षित होता है कि अब अर्थव्यवस्था बहुत अधिक औपचारिक हो गई है-श्रीमती निर्मला सीतारमण

UPI के माध्यम से 2022 में 126 लाख करोड़ रुपये के 7,400 डिजिटल भुगतान हुए-श्रीमती निर्मला सीतारमण

सभी अंत्योदय और प्राथमिकता परिवारों को एक वर्ष के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का पूरा खर्च केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है।-श्रीमती निर्मला सीतारमण

हमने महत्वपूर्ण सुधारों के साथ अपनी स्थिति मजबूत की है। EPFO की सदस्यता दोगुनी से भी अधिक बढ़ कर 27 करोड़ हुई है।-श्रीमती निर्मला सीतारमण

“प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से भी अधिक बढ़ कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। वहीं इस बीच भारत की अर्थव्यवस्था 10 से बढ़ कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है।,,-श्रीमती निर्मला सीतारमण

-11.7 करोड़ शौचालय का निर्माण स्वच्छ भारत अभियान के तहत -श्रीमती निर्मला सीतारमण

– 9.6 करोड़ LPG एलपीजी कनेक्शन उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए-श्रीमती निर्मला सीतारमण

– 47.8 पीएम जन-धन खाते खोले गए।-श्रीमती निर्मला सीतारमण

 

बजट की 7 प्राथमिकताएं

उन्होंने कहा कि इस बार बजट के मुख्य सात लक्ष्य हैं, जिन्हें सप्तर्षि कहा गया है. 1. समावेशी विकास, 2. वंचितों को वरीयता, 3. बुनियादी ढांचे और निवेश, 4. क्षमता विस्तार 5. हरित विकास, 6. युवा शक्ति, 7. वित्तीय क्षेत्र.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here