फर्जी मार्कशीट गैंग का दून पुलिस ने किया भंडाफोड़

कोतवाली नगर देहरादून व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा #फर्जी_मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर कमाई करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी मार्कशीट व दस्तावेज किये बरामद।

दिनांक 31/01/23 को थाना कोतवाली नगर व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप देहरादून को सयुक्त रूप से सूचना मिली कि एम0डी0डी0ए0 कंपलेक्स में स्थित एक दुकान पर कुछ लोग फर्जी मार्कशीट व शैक्षणिक दस्तावेज बनाकर लोगो से पैसा वसूल कर रहे हैं उक्त सूचना पर दून पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई।

🔸नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-

1️⃣-राज किशोर राय पुत्र राम मनोहर राय निवासी मकान नं. 124 पित्थुवाला खर्दू चंद्रमणी, कैलाशपुर रोड मोहब्बेवाला, देहरादून, उम्र 43 वर्ष, मूल निवासी ग्राम बिकेन्या, निकट पंचायती भवन, थाना व जिला गाजीपुर (उ0प्र0)।

🔸वांछित अभियुक्त –

1️⃣- सहेन्द्र पाल पुत्र हरपाल सिह निवासी म.न. 317 स्ट्रीट न01 नियर गौरा शंकर शिव मन्दिर सैनी नगर खतौली मु0 नगर
2️⃣ इन्दु पुत्री हयात सिह निवासी 129 हरभजवाला, पो0- मेहूंवाला, देहरादून

🔸बरामदगी –

🔹 फर्जी संस्थान राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान परिषद के सीनियर सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन व सैकैण्डरी स्कूल एग्जामिनेशन की फर्जी अंकतालिका-08

🔹 फर्जी प्रमाण पत्र-01
🔹 फर्जी माइग्रेशन प्रमाण पत्र- 08
🔹 बैंक पासबुक- 07
🔹 चैक बुक – 05
🔹पैन कार्ड – 02
🔹 प्रिंटिंग शीट – 16
🔹 लैपटॉप एच0पी0 कंपनी – 01
🔹 डैस्कटॉप मोनिटर लेनेवो मय सीपीयू जेब्रोनिक्स, की – बोर्ड , माउस
🔹एक एप्सन प्रिंटर रंग काला
🔹47 पीले रंग के लीफाफे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here