तकनीक का कारगर उपयोग मानवता के लिए उपयोगी: डॉ भारती सिंह

दून विश्वविद्यालय में भारत सरकार द्वारा समर्थित ‘सिनर्जिस्टिक ट्रेनिंग प्रोग्राम यूटिलाइज़िंग द साइंटिफिक एंड टेक्नोलॉजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर’ (स्तुति) योजना कार्यक्रम के तहत रसायन विज्ञान, भौतिकी और पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन विभाग में ” एडवांस्ड इंस्ट्रुमेंटल टेक्निक्स ऑफ़ सिंथेसिस एंड फैसिकोकेमिकल एनालिसिस ऑफ़ ननोमाटेरिअलस ” पर सात दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार की पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में स्तुति की परियोजना प्रबंधन इकाई के सौजन्य से 27 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के पांचवे दिन दिल्ली टेक्नोलोजिकल यूनिवर्सिटी की डॉ भारती सिंह ने थिन फिल्म डपोइटिशन के अत्याधुनिक तकनीकों के बारे में बताय।

उन्होंने इस तकनीक के मूल सिधान्तो से विदित करवाते हुए इसकी उपयोगिता, सोलर एनर्जी आधारित बाटरी टेकनॉलजी, विभिन प्रकार के कोटिंग मैटेरियल्स आदि में किस प्रकार से कर सकते है इसकी विस्तृत व्याख्या की।
डॉ भारती ने प्रतिभागियों को अपनी रिसर्च गतिविधिओयों के बारे में बताते हुआ कहा के किस प्रकार से इस तकनीक से विकसित, मटेरियल का उपयोग, सामान्य शारिरीक गतिविधियां जैसे चलना, दौड़ना, ताली बजाना, से उतपन हुई ऊर्जा को इस्तेमाल करके छोटे घरेलु उपकरण, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, मोबाइल फ़ोन आदि चलाने के लिए किया जा सकता है। व्याख्यान पर प्रतिभागियों के प्रश्नो की सक्रिय भागीदारी ने इस सत्र को काफी रोचक एवं सफल बनाया।

दून वि वि की फिजिक्स विभाग अध्यक्ष डॉ हिमानी शर्मा ने इस सत्र का संचालन किया एवं प्रतिभागियों को थर्मल वपोरशन तकनीक पर प्रशिक्षण दिया उन्होंने कहा कि इस तकनीक का प्रयोग अपने शोध कार्यों के लिए कभी भी दून यूनिवर्सिटी की सहायता ले सकते हैं ।
कार्यक्रम में डॉ विपिन सैनी, डॉ अरुण कुमार, डॉ चारु द्विवेदी, सहित शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here