पैराग्लाइडिंग में हिमाचल के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर नयार घाटी को विकसित किया जाएगाः महाराज

हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर पैराग्लाइडिंग के लिए नयार घाटी को विकसित किया जाएगा. गुरुवार को प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बिलखेत नयार घाटी मैं पैराग्लाइडिंग महोत्सव के उद्घाटन पर कही. उन्होंने कहा कि नयार घाटी को पैराग्लाइडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.

महाराज ने बैलून में बैठकर पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करते हुए कहा कि शीघ्र ही क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी का इंस्टिट्यूट खोला जाएगा. इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां आकर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकेंगे.
उन्होंने कहा कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग कैसे साहसिक खेलों की गतिविधियों से एक ओर जहां शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भी संभव हो पाएगा.

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष  शांति देवी, जिलाधिकारी आशीष चौहान, सुयश रावत, वेद प्रकाश वर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजय डबराल, ग्राम प्रधान  सुमिता देवी, मैत्री प्रकाश, कार्यक्रम संयोजक रतन सिंह असवाल, अजय रावत, अनिल बहुगुणा, मनोज नैथानी, विद्या दत्त नैथानी, दिवाकर, केशवानंद आर्य, कमलेश्वर प्रसाद एडवेंचर के एसीईओ अश्वनी पुंडीर सहित 18 पायलट शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here