देहरादून। आज हरिद्वार के कुशाघाट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर का पूर्ण विधि-विधान व सादगी से यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास अपनी बही वंशावली में नाम लिखवाया.
शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री, धर्मपत्नी गीता धामी एवं अन्य परिवार के सदस्यों के साथ हरिद्वार के कुशाघाट पहुँचे जहां सर्वप्रथम सभी ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इसके बाद तीर्थ-पुरोहित द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ मुख्यमंत्री के ज्येष्ठ पुत्र दिवाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया.
यज्ञोपवीत संस्कार हिन्दू धर्म के 16 संस्कारों में से एक प्रमुख संस्कार है. जनेऊ धारण करने के बाद व्यक्ति को अपने जीवन में नियमों का पालन करना पड़ता है. उसे अपनी दैनिक जीवन के कार्यों को भी जनेऊ को ध्यान में रखते हुए ही करना होता है.