देहरादून से दिल्ली का सफर फिर हुआ महंगा, जानिए कारण

यूपी सरकार की ओर से वाहनों का किराया बढ़ाने से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी सफर महंगा हो गया है. यूपी सरकार ने बसों के किराये में न्यूनतम 25 पैसे प्रति किमी की वृद्धि की है. जिससे यूपी के सीमाक्षेत्र में उत्तराखंड ने भी परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ा दिया है.

दून-दिल्ली मार्ग पर साधारण बस का किराया 45 रुपये बढ़ा है. वर्तमान में उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें दिल्ली के लिए 375 रुपये किराया ले रहीं थी, मगर अब किराया 420 रुपये हो गया है. वाल्वो बस का किराया 47 रुपये बढ़ा है. देहरादून से दिल्ली वाल्वो बस का किराया अब तक 888 रुपये था, जो बढ़कर 935 रुपये हो गया है. उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें यूपी की सीमा में जितने किलोमीटर चलेंगी, उसी हिसाब से किराया अधिक देना होगा.
उत्तराखंड की बसें यूपी के कई शहरों के लिए संचालित होती हैं. इसके साथ उत्तराखंड की बसें यूपी के मुरादाबाद, कानपुर, लखनऊ, आगरा, सहारनपुर, अलीगढ़ भी जाती हैं.

उत्तराखंड की देहरादून से दिल्ली जाने वाली बसें यूपी के सीमा क्षेत्र में करीब 200 किमी, जबकि हल्द्वानी मार्ग पर करीब 100 किमी चलती हैं. लखनऊ मार्ग पर 575 किमी, आगरा मार्ग पर 365 किमी, जबकि कानपुर मार्ग पर 565 किमी का क्षेत्र यूपी की सीमा में पड़ता है. यूटीसी के महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि यूपी के सीमा क्षेत्र में जो बसें चलेंगी, उन बसों में ही किराया बढ़ाया गया है.

अपडेट हो रहीं टिकट मशीनें
उत्तराखंड परिवहन निगम ने मंगलवार दोपहर दो बजे से बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया. हालांकि, पहले चरण में केवल साधारण बसों की टिकट मशीनें ही अपडेट हो पाईं. देर शाम वाल्वो बसों की मशीनों को भी अपडेट कर दिया गया, मगर एसी बसों की मशीनें अभी अपडेट नहीं हुई हैं.

images

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here