जनपद देहरादून में धारा 144 लागू, 13 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

Section 144 imposed in Dehradun, police arrested 13 protesters

 

गुरुवार को बेरोजगार संघ के प्रदर्शन में हुई पत्थराव की घटना में पुलिस ने संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार समेत 13 प्रदर्शनकरियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

साथ ही दस फरवरी के प्रदेश बन्द को देखते हुए देहरादून जनपद में धारा 144 लगा दी गयी है। डीआईजी दिलीप कुंवर ने आमजन से शांति की अपील की है।

 

मुख्यमंत्री धामी ने क़ानून व्यवस्था की उत्पन्न विषम परिस्थिति तथा लाठी चार्ज के पूरे घटना क्रम की विस्तृत मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देशित किया है।जाँच अधिकारी समस्त तथ्यों और परिस्थितियों की जाँच कर विस्तृत जाँच आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे।

देहरादून पुलिस ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी किया है –

 

आज दिनांक 09/02/23 को बेरोजगार संघ द्वारा अपनी कतिपय मांगों को लेकर राजपुर रोड गांधी पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों द्वारा उपद्रवी कृत्य करते हुए कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया गया, साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए ड्यूटी में नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व गाली गलौज की गई तथा राजकीय व सार्वजनिक वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।

 

इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने के उद्देश्य से उन पर काफी पथराव किया गया, जिसमें 15 पुलिसकर्मी घायल हुए जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पथराव करने के उपरांत भीड़ द्वारा तितर-बितर होकर एश्ले हॉल चौक तक घंटाघर चौक पर जाम लगाते हुए सड़क को अवरुद्ध किया गया, जिससे आम जनमानस को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नाम पता गिरफ्तार

 

1- बॉबी पंवार पुत्र खजान सिंह r/o ग्राम दत्तरोटा लाखामंडल चकराता उम्र 25 वर्ष

 

2- राम कंडवाल पुत्र जनार्दन कंडवाल निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जिला पौड़ी गढ़वाल

 

3- संदीप पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सौली पोस्ट नौगांव थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, उम्र 26 वर्ष

 

4- मुकेश सिंह पुत्र बतादेव सिंह निवासी ग्राम जैदो पोस्ट बड़ड़ो थाना कलसी जिला देहरादून, उम्र 28 वर्ष

 

5- अनिल कुमार पुत्र सूपाराम निवासी ग्राम कचटा पोस्ट कमाय थाना कालसी जिला देहरादून, उम्र 26 वर्ष

 

6- अमन चौहान पुत्र बलबीर सिंह

चौहान निवासी ग्राम मोरी पोस्ट टीकोची थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष

 

7- शुभम सिंह नेगी पुत्र ज्ञानचंद निवासी बीरपुर जिला उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष

 

8- लुसून टोड़रिया पुत्र स्वर्गीय राजन टोडरिया निवासी ग्राम सोड पो0 कड़वालसू थाना बहाबाजार पौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष

 

9- हरि ओम भट्ट पुत्र केएस भट्ट निवासी ग्राम भट्टू थाना टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष

 

10- मोहन कैंथोला पुत्र हुकुम सिंह कैंथोला निवासी डुमरी निवास नियर पिक्चर पैलेस मसूरी देहरादून उम्र 35 वर्ष

 

11- रमेश तोमर पुत्र रामचंद्र निवासी ग्राम कवाखेड़ा पोस्ट कंडोली देहरादून

 

12- नितिन दत्त पुत्र स्वर्गीय सुरेशानंद निवासी मसूरी देहरादून 35 वर्ष

 

13- अमित पवार पुत्र राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम दत्तरोटा पोस्ट लाखामंडल चकराता देहरादून

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here