गिरफ्तार आंदोलनकारियों पर हुई FIR दर्ज, वकीलों के हस्तक्षेप के बाद धारा 307 हटाने की मांग की स्वीकार,देखें- FIR की कॉपी

देहरादून। बेरोजगार संघ के 13 नेताओं की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किए गए। शासन-प्रशासन स्तर से जिलाधिकारी से लेकर अन्य पुलिस के बड़े अफसर भी कचहरी में मौजूद रहे। आंदोलनकारी युवाओं के प्रतिनिधियों से अधिकारी बातचीत करते रहे। लेकिन नतीजा कुछ न निकला। आंदोलनरत छात्र लगातार मांग करते रहे की गिरफ्तार हुए आंदोलनकारियों को रिहा किया जाए।शाम को सी एम धामी ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की।

देहरादून के कचहरी में शहीद स्थल पर दिन भर गहमा गहमी का माहौल रहा। भारी संख्या में युवा बेरोजगारों के साथ साथ पुलिस भी भारी तादात में वहां मौजूद रही। युवाओं के साथ उनके परिजन भी वहां डटे रहे।

डी जी law and order डॉ वी मुरुगेशन के साथ आई जी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल भी पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हुए कचहरी परिसर में मौजूद रहे।
दोपहर तक आंदोलनकारी युवाओं के साथ राज्य आंदोलनकारी भी काफी संख्या में वहां जुट गए। सभी गिरफ्तार आंदोलनकारियों की रिहाई की मांग करते रहे।
इस बीच गिरफ्तार आंदोलनकारियों पर एफ आई आर FIR दर्ज की खबर आई जिसमे धारा 307 होने पर लोगों में आक्रोश बढ़ गया। बार एसोसिएशन और वकीलों के हस्तक्षेप के बाद धारा 307 हटाने की मांग को मान लिया गया है।
खबर लिखे जाने तक कुछ आंदोलित युवा और अन्य लोग गिरफ्तार आंदोलनकारियों बेरोजगार संघ के नेताओं की जमानत की मांग को लेकर शहीद स्थल पर डटे हुए हैं।

एफ आई आर कॉपी

नकल तहरी जुबानी दीवार 13 नफर अभियुक्त गण जुबानी तहरीर द्वारा निरीक्षक विद्याभूषण नेगी कवाली 09 फरवरी 2023 में निरीक्षक विद्याभूषण सिंह नेगी हमराह कास्टेबल पंवार चालक बबलू कुमार मदन सरकारी के समय द 11.30 बजे गांधी पार्क राजपुर रोड पर आया। जहाँ पर मौजूद फोर्स पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर प्रदीप बिष्ट मय प्रभारी निरीक्षक सिंह मय फोर्स प्रभारी निरीक्षक मसूरी की दिगपाल सिंह मय पोयानापुर जितेन्द्र चौहान फोर्महरू कालोनी लोकेन्द्र बहुगुणा मय फोर्स थानाध्यक्ष सहसपुर गिरीश नेगी फोर्स सेलाकुई मोहन सिंह मय फोर्स थानाध्यक्ष मनन सेवन्त सिंह मय फोर्स नगरपनोद मयफोर्मीक निराश मयफोर्म निदर्शनप्रसाद काला मय फोर्स चौकी प्रभारी धारा अनि विवेकी प्रभारी अमण अनिल कुमार चौकी प्रभारी अधीबाग मोहन नेगी व अन्य पुलिस व पीएसी मौजूद मिले। चौकी प्रभारी धारा उ0नि० विवेक राठी द्वारा बाया गया कि पूर्व में प्राप्त सूचना के क्रम में गांधी पार्क में दर्शन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई सम्पूर्ण उक्त क्षेत्र गांधी पार्क व उसके आस पास 3000 मीटर तक जिलाधिकारी महोदय धारा 144 द.प्र.से. मी है। आज सुबह लगभग 10:00 बजे से करीब 100-150 छात्र आंदोलनकारी एकत्रित होना [प्रारंभ] हुये जो 1100 से 11.30 बजे तक करीब 1000 की संख्या में एक हो गए जिस संबंध में मुझ निरीक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया और धीरे-धीरे भी बढ़ती पत्नी गई और यहां लगभग 12 बजे के आस-पास 141100000 से अधिक की संख्या हो गई और इन लोगों में से आने वाले दोन मार्ग पर जाम लगा दिया। तब और इसी इस भीड़ में कुछ लोग घण्टाघर में एस्से हॉल जाने वाली रोड पर भी एकत्र हो गए और उस रोड़ को भी पूर्णता जाम कर दिया पुलिस का द्वारा आवाजाही गुणक करने के उद्देश्य से ट्रैफिक को एश्नेहाल में कनक चौक व घट से राजपुर रोड आने वाली को दर्शन लाल चौक की ओर परिवर्तन का दिया एवनेहाल में कनक चौक की और व्यवस्था को देखते हुए यहां हाल चौक पर आ गई और एश्नेहालयक को जम कर दिया इसलिए चौक से चौक की ओर आने वाले बच्चे बीमार मरीज जो एंबुलेंस में तथा की और जाने वाले वाहन आदि को भी इनके द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जिनमें आम वाहनों में आने जाने वाले लोगों द्वारा इनसे अपनी आवश्यक ओ का हवाला देते हुए अस्पताल स्कूल मेडिकल स्टोर आदि जाने की फरियाद की तो ये लोग पुलिस प्रशासन सरकार के विस्ट अमर्यादित गारे अथवा शोरगुल करते हुए आम जनमानस के विरुद्ध हो गए और हमलावर होते हुए आम जनमानस के साथ मारपीट का प्रयास करने लगे। इसी दौरान पर हॉल पर देहरादून जिलाधिकारी देहरादून पुलिस देहरादून गए उस इसे वार्ता करने लगे तो यह अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये गुल करते हुये उस हो रहे थे तथा जिलाधिकारी देहराद पुलिस आरक्षक देहरादून के रूप बार अनुरोध करने पर कि अपने प्रतिनिधि बताओ जिनमें बाली की जा सके जो और में से कुछ लोग अपने अपने सिछ राजनीतिक व्यक्तियों के नाम जाने लगे बार-बार अनुरोध करने पर प्रतिनिधि के रूप में पांच व्यक्ति वाल को तैयार हुए जिन्हें भीड़ से अलग से जाकर रिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून में वार्ता जारी रखी गई थी। इसी दौरान उ दुकानों की ओर हमला करना प्रारंभ कर दिया जिससे कानों के बाहर व अंदर उपस्थित लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया और वह भय के मारे दुकानों से आगे उसका काली की और आने को देखते हुए एक हॉस के दुकानदारी द्वारा अफरा-तफरी में अपने दुकान के बंद कर दिए गए पेट्रोल पम वालों ने पेट्रोल पंप बंद कर दिए और एस्नेहाल चौक के आस-पास उपस्थित पैदल वाहनों के लोगों के दद्वारा हरऐकी तरफ से राजपुर रोड व आस-पास की गलियों में जान बचाने के लिए भागने लगे। जहां पर पुलिस बल द्वारा उनको बारबार समझाने का प्रयास किया जाने लगा तथा बार बार अनुरोध किया जाता रहा कि ट्रैफिक व आवश्यक वस्तुओं की ही होने दें। इसी दौरान सूचना जी का कुछ हिस्सा घटाघर की ओर चला गया और वहां भी इस उम्र भीम द्वारा चकराता रोड दर्शन लाल चौक से आने जाने ट्रैफिक से जबरन जाम करा दिया और किसी भी दशा में एंबुलेंस आवश्यक स्वाजी को जाने जाने नहीं दिया गया जिससे कि दून अस्पताल जाने वाले मरीज भी इलाज के लिए भी नहीं जा सके इस उसी के कारण नहीं यह वाक्य करीब 15.00 बजे का है इसी दौरान घण्टाघर पर सीओ प्रेमनगर सीओ मसूरी एसडीएम सदर व सिटी मजिस्ट्रेट द्वारात मीठ को समझाने का प्रयाग किया कि आपके प्रतिनिधियों से उच्चाधिकारीयों की रही है आप लोगों की आवाजाही व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से है और आवश्यक सेवाओं को बहाल होने बच्चों को स्कूल से आने जाने पर उस द्वारा अमर्यादित नारे व शोरगुल करते हुये पुलिस प्रशासन को माँ से हटाने का प्रयास किया जाने लगा तथा पुलिस बल के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुये गाली गलौज बत्ती जान से मारने की धमकी देना प्रारंभ करते हुये एक आटो को पलट दिया तथा आने जाने वाले लोगों को धमकाते हुये पूर्ण जाम की स्थिति बना टी गयी इस पर प्रशासनिक अधिकारी की उपस्थिति द्वारा प्रयोग करते हुये वाहन की आवाजाही सुचारू की गयी और फिर यह उस भीड़ गांधी पार्क से और उसे जाते हुये आक्रामक हो गयी जिससे की ण्टा के आस पास स्थिति लोगों में दहसत भय हो गया और लोग जान बचाने के लिए गलियाँ दुकान आदि में घुस गये तथा दुकानदारों ने अपने अपने दुकान के शटर किसी किसी दुकान पर आदि की सूचनाएँ भी है इस दौरान एलेन पर जब तक लोग वापस आये तो एस्नेहान पर प्रशासनिक अधिकारी ADM (E)

[[N.C.R.B] (एन.सी.आर. बी)

1.LP-1] (एकीकृत जाँच फार्म) SDM सिटी मजिस्ट्रेट सीओ प्रेमनगर मीओ मसूरी सीओ सिटी सीओ विसनगर अधिकारीगण उपस्थित थे। एसडीएम सदर व सीओ सिटी स्पीकर के माध्यम से उस मोड़ को समझाने का प्रयास किया जाता रहा और उनसे अनुरोध किया जा रहा को सुचा रूप से चलने व आम जनमानस को परेशानी ना हो यह वाक्य करीब समय 16:00 बजे का है बर-बार समझाने के बावजूद अचानक से भीड़ में कुछ लोगों का आतंक जारी रखते हुए मारामारी कहना शुरू किया गया और द्वारा पुलिस व प्रशासन को साधते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी पर इन्हें समझाने का प्रयास किया जाता रहा परंतु इनकी अग्रता बढ़ती गई और पुलिस के बार बार पर भी अत्यधिक होते चले गए और पत् नी रखी। जिससे पुलिस को आगे के हो ये पुलिसकर्मी व अन्य कलमानस सुरक्षित रहे कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल का मन इस हेतु आवश्यक का प्रयोग करते हुए भीड़ को हटाने का किया गया जिसमें पुलियों की वर्दी भी इनके द्वारा फार दी गयी व सेट पर अन्य पुलिस की मांग करते हुए इन्हें मझाने का प्रयास जारी रखा तथा अंतिम चेतावनी देते हुए कि उक्त कृत्य हेतु अब गिरफ्तारी की जाएगी, के कारण भीड़ के लोग पीछे कुछ पीछे हटे जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया गया और उन्हें समझने का प्रयास जारी रखा, परंतु भीड़ से पुनः कनक चौक पर जाम लगाना प्रारंभ कर दिया बेकाद हो चुकी के अन्य किसी अप्रिय घटना को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अपराध में सम्मिलित शिनाख्तदा अभियुक्तमा रमेश तोमर पुत्र  रामचंद्र निवासी ग्राम का पोस्टही दहन 93809918201. 2. अमित पवार पुत्र राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम तरोटा पोस्ट लाखामंडलात देहरादून 71 27 1926-08 3 संदीप व  राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सीती पोस्ट नौगांव या पुरोला जिला उत्तरकाशी पर 100 02.16 उम्र 25 वर्ष, 4. मुकेश सिंह पुत्र  बलदेव सिंह निवासी ग्राम जैदी पोस्ट बाल्सी जिला देहरादून उम्र 28 वर्ष 2000 8381 16. 5. अमित कुमार पुत्र श्री नृपाराम किती याम पोस्ट कालसी जिला देहरादून 9557779545 26 वर्ष, अमन चौहान पुत्र  सिंह चौहान निवासी ग्राम मोरी पोस्ट थाना मोरी जिला उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष 639876 7:44 7. शुभम सिंह नेगीपुर जनपद निवासी बीरपुर जिला उत्तर 25 वर्ष 139562568टोरिया पुत्र स्वर्गीय की राजन टोरिया निवासी ग्राम सोडताना महापौड़ी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष 9411 153993 हरिओम पुत्र श्रीनिवासी ग्राम भ या टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष 1400 974357 10. मनापुर व हुकुम सिंह निवासी तुमरी निवासनियर पिक्चर पैलेस म देहरादून उम्र 15 वर्ष 9561656762 11 बाँबीपंकर पुत्र खजान सिंह ग्राम चकराता उम्र 25 वर्षो नंबर 999746162
12. नितिन दत्तपुत्र स्वर्गीय श्री सुरेशानंद निवासी मसूरी देहरादून 15 वर्ष 97 58 78.39 28. 13 राम कण्डवाल पुत्री निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को हिरासत पुलिस में हुये भीड़ से सुरक्षा की दृष्टि से झाझरा थाना प्रेमनगर में दाखिल किया गया जाम लगाने वाले अन्य व्यक्तियों को उनकी व आमजन की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए पुलिस संरक्षण में मौके से हटा अन्य पुलिस बल के माध्यम से पाना नगर हेतु रवाना किया गया। उस ग में अराजक व्यक्तियों द्वारा उक्त घटना को पूर्व सुनियोजित तरीके से किया जाना तथा अप्रिय घटना को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया जिसमें व्यक्तियाँ व उपस्थिति पाश में आयी है इस उस भीड़ा रमेश तोमर पुत्र श्री रामचंद निवासी ग्राम का पोस्ट कंडोली देहरादून 939904 1820 2. अमित पवार पुत्र राजेंद्र सिंह पवार निवासी ग्राम दत्ता पोस्ट मंडल का देहरादून 20171926 3. संदीप पुत्र श्री राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम सोनी पोस्ट पानापुरीता जिला तरकाशी 9758762164 206 वर्ष 4 मुकेश सिंह पुत्र श्री महादेव सिंह निवासी ग्राम जैदी पोस्ट बड्ड़ो थाना जिला देहरादून उम्र 28 वर्ष 2018 5. अनिल कुमार पुत्र श्री सुपाराम निवासी ग्राम पटापट कमाय थाना कालसी जिला देहरादून 955777N545 उम्र 26 वर्ष जमन चौहान पुत्र सिंह चौहान निवासी ग्राम भारी पोस्ट टीमशी पान मौरी जिला उत्तरशी उम्र 23 वर्ष 6398356744 7 संगीपुर ज्ञानचंद निवासी बीरपुर जिला उत्तरकाशी उम्र 25 वर्ष 6395826629 जुनार स्वगीय श्री राजन टोरिया निवासी ग्राम मोड़ प थाना बहार पौड़ी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष 9411113993, 9हरिओम एस मह निवासी ग्राम पाना टिहरी गढ़वाल उम्र 21 वर्ष 7488979387 10. मनकापुर श्री कुम सिंह कथील निवासी दूसरी निवासनियर पिक्चर पैलेस मसूरी उम्र 35 वर्ष 556767 11. पंवार पुत्र खजान सिंह 10 ग्राम दतरोध उम्र 24 वर्ष मोबाइल नंबर 9907246302 12 नितिन दत्त पुत्र स्वर्गीय श्री सुरेश निवासी मसूरी देहरादून 35 वर्ष 9758733028 13. राम का पुत्र श्री जनार्धन का निवासी मानपुर थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल व 1500 से 4000 द्वारा व्यक्तियों के नेतृत्व में आपराधिक कार द्वारा मुख्य रूप से जिसकी है को लगातार समझाने का प्रयास किया जाता रहा और गिरफ्तारी प्रारंभ होते ही यह लोग से जाने लगे। इस घटना में घोट पुलिस को चिकित्सीय उपचार हेतु सीओ सिटी श्री साक्षिक विहारी होना आई विवेकी, एसआई विजय प्रताप [म] [30] निः विनयता चौहान 2030 समाज अमित कुमार, विनोद राणाद्र जीवा दव सिंह को अस्पताल भेजा गया। इस उड़ा भीड़ 3500-3000 अज्ञात व्यक्तियों व शिनाख्तशुदा अभियुक्तों यह अपराध धारा 32 332743 147 186 341/1882427] [34] [भाव संपत्ति निवारण अधिनिय निल डट एक्ट का अपराध बनता है। मौके पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर प्रदीप विष्ट को मय गिरफ्तार भुटा आन्दोलन को दृष्टिगत रखते हुये उच्चाधिकारीगण के आदेशानुसार थाना प्रेमनगर हेतु रवाना किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया कि अभियुक्तगण की गिरफ्तारी सूचना मैमों की कार्यवाही थाना प्रेमनगर से की जायेगी जो बोला यही लिखा सुनन पढ़कर तस्दीक किया। एस.एच.ओ. निरीक्षक विद्या भूषण सिंह नेगी याना कोतवाली नगर देहरादून दिनांक 09.02.2023 | मे का प्रमाणित करतानाजी के आधार पर जो बोला यही लिखा गया है। कानि0 1.351 बहुदेव राणा चौकी धारा धाना कोतवाली नगर देहरादून दिनांक 09-02-20123

उल्लेखनीय है की सी बी आई जांच को सरकार ने हाई कोर्ट हवाला देकर नकार दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here