हरिद्वार। बारातियों पर बेकाबू कार चढ़ाने वाले सहारनपुर के किसान नेता को बहादराबाद थाने की पुलिस ने धर लिया. उसकी गाड़ी भी सीज कर दी गई. आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि बीते 11 जनवरी को बहादराबाद-कलियर मार्ग स्थित सरदार फार्म हाउस में रुड़की के ग्राम बेलड़ा से एक बारात आई थी. घुड़चढ़ी के दौरान बराती बैंड बाजे की धुन पर सड़क पर नाच रहे थे. उसी दौरान बहादराबाद की ओर से एक बेकाबू स्कॉर्पियों ने बारातियों को कुचल दिया था. नाच-गाने का माहौल चंद सैकेंड में चीख-पुकार में बदल गया था. हादसे में रायसी लक्सर निवासी बैंड कलाकार सागर की मौत हो गई थी. जबकि 31 लोग घायल हो गए थे. गुस्से में भीड़ ने आरोपित की कार को निशाना बनाते हुए तोड़फोड़ भी की थी. पुलिस ने मृतक बैंड कलाकार के पिता सुखपाल की शिकायत पर आरोपित चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. मामले की जांच कस्बा चौकी प्रभारी अशोक सिरसवाल को सौंपी गई. पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित चालक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और उसे हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया. आरोपित ने अपना नाम राकेश सैनी निवासी शिव कालोनी, फतेहपुर छुटमलपुर, जिला सहारनपुर बताया. पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का जिला सचिव है. उसकी कार पर भी संगठन का नाम लिखा हुआ है. आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.